UPDATED ALL T-CODES SAP HAANA SYSTEM FOR BMC

T-CODE (TRANSACTION CODES), GUIDENCE VIDEO WITH THEIR USES

T- CODE 01:
ZHRPAYSLIP



इस टी-कोड का प्रयोग हमारी पेस्लिप देखने और DOWNLOAD करने के लिए करते है, वोह स्लिप जो हमें मेल पर प्रति माह प्राप्त होती है. इस पे स्लिप को देखने के लिए सेप के T CODE बार में ZHRPAYSLIP करें. यह टी कोड को उपयोग करने का Athorization आपके पास रहना चाहिए. तभी आप किसी भी कर्मचारी की स्लिप निकाल सकते हो.

You Can Watch Full Guidence Video 👇  
_______________________________________

T- CODE 02:
ZHR_PAYSLIP_PDF      OR

                                                                              ZHR_SALARYREPORT

ORIGINAL स्लिप आने से पहेले महीने के २० से ३० तारीख के बिचमें और पेमेंट आने से पहले हम यह देख सकते हैं की हमारा पेमेंट कितना आने वाला है. जिसमें पेमेंट का पूरा ब्यौरा होगा. फोटो में बताये हुए स्लिप को DOWNLOAD करने के लिए ZHR_PAYSLIP_PDF उपयोग करें.
_____________________________

T- CODE 03:
ZHR_EMP_ATTN

यदि आपका दोनों समय किसी कारण थंब नही हुआ, जैसे मशीन बंद थी, या नेटवर्क एरर था. ऐसे समय में आपको सेप सिस्टम में मैन्युअल एंट्री करना अनिवार्य होता है. मैन्युअल एंट्री कैसे की जाती है. आप निचे दिए गए विडियो से सीख सकते है.
You Can Watch Full Guidence Video 👇

T- CODE 04:
ZHR_ABS_APPR

मैन्युअल एंट्री ZHR_EMP_APPR से करने के बाद ZHR_ABS_APPR  इस टिकोड से APPROVE करना होता होता है. परन्तु इस का Authrization सबको नहीं होता है. जिनको इसका Authrization नहीं है, उन्हें approve करने की आवश्यकता नहीं हैं. T-CODE NO.3 के विडियो आप देख सकते है. साथ ही यहाँ से ओपन एंट्री क्लोज कर सकते है.
                                         ___________________________

T- CODE 05:
ZHR_ODD

यदि  कर्मचारी किसी काम से ऑफिस / स्कुल से बाहर जाएँ तो एक दिन के भीतर इस कोड से OUT DOOR DUTY SAP प्रणाली में डालना होता है, जो ZHR_ODD इस कोड से डाला जाता है. विडियो देखने के लिए School2you Youtube Channle पर जाएँ.
___________________________

T- CODE 06:
ZHR_ABS

स टी कोड का प्रयोग Absence देखने के लिए किया जाता है. जैसे किस दिन हमारा सिंगल पंच (ओपन एंट्री) है, OD डाले है या नहीं, किस दिन की OD है, किस दीन एब्सेंस है, CL डाले है या नहीं. इसी तरह से PA20 में 2001 (Absence Report Check) से भी एब्सेंस चेक कर सकते है.
_______________________________________

T- CODE 07:
ZP_LBAL_DISP

इस टी कोड से कर्मचारी अपनी Leave Balance देख सकता है. 
_________________________________________________

T- CODE 08:
ZHR_ANM_DISPLAY

OR

ZHR_APPR_DOWN

OR

PA20 में 2001 


इन  टी कोड का प्रयोग ANM देखने के लिए किया जाता है. कर्मचारी की ANM कैसे देखते है उसके विडियो हमारे school2you channle पर उपलब्ध है. या तो आप यह विडियो देख सकते है 👇  
_____________________________________

T- CODE 09:
ZHR_ANM_PAYMENT

स टी कोड का प्रयोग ANM clear करने के बाद पेमेंट रिलिस करने के लिए किया जाता है, जैसे इस विडियो में बतया गया है.
_________________________

T- CODE 10:
ZCL_APPLY &  ZP_LAPPRV

ZCL_APPLY  इस टी कोड से आप SAP में CL अप्लाई करते है और ZP_LAPPRV से इस को approve करते हैं.
_______________________________________________
T- CODE 11:
ZHR_INS_LEAVE
स टी कोड से आप SAP में किसी भी प्रकार की LEAVE डाल सकते है. CL/EL/HPL/VACATION LEAVE इत्यादि. लेकिन याद रहें के इस टी कोड से डाली गयी कोई भी एंट्री CANCEL नहीं होती और इसे approve करने की भी आवश्यकता नहो है.
_______________________________________________
T- CODE 12:
ZHR_TICKET
स टी कोड का प्रयोग हम TICKETING के लिए करते है.
_______________________________________________
SAP HAANA SYSTEM (BMC) के आधिक कोड इस पीडीऍफ़ में उपलब्ध है .  <<  DOWNLOAD