मेहनती किसान💦
एक गांव में एक अमीर जमींदार रहता था। अनियमित वर्षा के कारण मजबूर गरीब किसान मन मारकर उसके खेत में काम करते थे । इन किसानो के पास अधिक जमीनें थीं। पर खुद अपनी खेती-बाड़ी नहीं करते.
उसी गांव में अब्दुल नाम का एक किसान रहता था। उसके पास थोड़ी सी जमीन थी। उसी में खेती-बाड़ी कर के वह अपना और अपने परिवार का गुजारा चलाता था। अब्दुल मेहनती था।
वह दिन भर अपने खेत में काम करता और अपनी मेहनत के दम पर फसल प्राप्त कर लेता कभी नहीं कर पाता. सभी किसान रामू की मेहनत देखकर हैरान होते और उसे बेवकूफ समझते.
एक वर्ष
अच्छी वर्षा के कारण सभी को अच्छी फसल हुई. अब्दुल को भी काफी अच्छी फसल हुई. तभी
सभी मजदुर किसान पछताते है की “यदि हम मेहनत करते तो हमें भी फसल प्राप्त होती और
कम दाम में मजदूरी करना न पड़ता”.
सीख : १- सबर का फल मीठा होता है.
2- मेहनत सफलता की कुंजी है.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट जरूर करें।